Sunday, December 18, 2022

अंग्रेजी दवाई के बिना भी ठीक हो सकते हैं जीभ के छाले, आजमाएं ये देसी घरेलू उपाय

 


स्किन से जुड़ी बीमारीयां लगभग हर किसी को कभी न कभी जरूर होती है। फिर गर्मी और बारिश के मौसम में ऐसी समस्याओं का होना आम बात होती है। इस मौसम में जीभ पर छाले आ जाना भी एक आम समस्या है। जीभ पर छाले आने के बाद मुंह में बड़ा अटपटा महसूस होता है। हम कुछ गर्म या चरखा खा भी नहीं सकते है। कभी कभी तो ये जीभ के छाले इतने ज्यादा दर्दनाक बन जाते हैं कि सामान्य भोजन करना भी मुश्किल हो जाता है।

जीभ के छाले दूर करने के घरेलू उपाय

बेकिंग सोड़ा: हर भारतीय किचन में आपको बेकिंग सोड़ा आसानी से मिल जाएगा। अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल भोजन बनाने में करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये बेकिंग सोड़ा आपकी जुबान के छालों को गायब भी कर सकता है। इसके लिए आप आधा कप पानी ले और उसमें एक छोटा चम्मच बेकिंग सोड़ा मिला दें। अब इस मिश्रण से कुल्ला कर लें। ऐसा रोज करें। जल्द ही आपको छालों से छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा आप पानी और बेकिंग सोड़ा का गाड़ा पेस्ट बनाकर उसे डायरेक्ट छालों पर भी लगा सकते हैं। ये दोनों ही उपाय आपको जुबान के छालों से निजात दिला देंगे।

नारियल तेल: कोकोनट ऑइल यानि नारियल का तेल का इस्तेमाल लोग बालों में लगाने के लिए करते हैं। कुछ इस तेल से खाना भी पकाते हैं। नारियल का तेल एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुणों से भरपूर होता है। यही वजह है कि इसे यदि जीभ के छालों के ऊपर कॉटन की सहायता से लगाया जाए तो ये फायदा पहुंचाता है।

Post a Comment